Bakra Eid 2021 Date: India में 20 या 21 जुलाई कब मनेगी Eid Al Adha 2021 | Boldsky

  • 3 years ago
Eid al-Adha 2021Date: ईद उल अजहा यानी बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. बकरीद इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है. बकरीद का त्योहार रमजान का महीने खत्म होने के 70 दिन के बाद मनाया जाता है. इस दिन नमाज पढ़ने के बाद कुर्बानी दी जाती है. भारत में इस बार बकरीद का त्योहार 21 जुलाई दिन बुधवार को मनाया जाएगा. खबरों के अनुसार दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम सैयद शाबान बुखारी ने ईद-उल-अजहा ( बकरीद) 21 जुलाई को मनाने की घोषणा की. इस बार बकरीद 21 जुलाई को पूरे देश में मनाई जाएगी. ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजकर 30 मिनट तक अदा करने की तैयारी है. वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल लोगों को घर ही नमाज अदा करनी पड़ी थी, लेकिन इस बार लोगों को ईदगाहों और मस्जिदों में जमात के साथ नमाज अदा करने की उम्मीद है. बकरीद के दिन सुबह में नमाज अदा करने के साथ ही ईद मनाने की शुरुआत हो जाती है. इस्लाम अपने अनुयायियों को खुशी के मौके पर गरीबों को नहीं भूलने की सीख देता है.

Eid al-Adha 2021Date: Eid al-Adha i.e. Bakrid is the second biggest festival of Islam religion. Bakrid is celebrated on the 10th of the 12th month according to the Islamic calendar. The festival of Bakrid is celebrated 70 days after the end of the month of Ramadan. On this day, sacrifices are made after offering Namaz. This time in India, the festival of Bakrid will be celebrated on Wednesday, July 21. According to reports, the Naib Shahi Imam of Jama Masjid in Delhi, Syed Shaban Bukhari, announced to celebrate Eid-ul-Azha (Bakrid) on July 21.

#EidAlAdha2021Date

Recommended