Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/16/2021
श्री सतगुरु देवाए नमः
बोलो जयकारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय
बोल सांचे दरबार की जय

आओ सतगुरु मन मंदिर में
अपना अनुपम प्यार लिए
खड़े है सेवक दर पर तुम्हारे
ह्रदय पे उपहार लिए

जनम जनम के मीत हमारे
दिन बंधू सुख राशि
तीनो ताप मिटा दो सतगुरु
काटो यम की फांसी
माया भटकाती मन मेरा
भोगो का संसार लिए
आओ सतगुरु मन मंदिर में

जैसे जल बिन मीन आत्मा
प्रभु दर्शन की प्यासी
जनम जनम की प्यास भुजा दो
इष्ट देव अविनाशी
भंवर में नैया नित उत डोले
आ जाओ पतवार लिए
आओ सतगुरु मन मंदिर में

परमार्थ के कारण प्रभु तुम
संत रूप धर आते
सत वस्तु का ज्ञान करा कर
अंतर ज्योति जगाते
बरसो बन कर मेघ ह्रदय पर
भक्ति का भंडार लिए
आओ सतगुरु मन मंदिर में

तुमसे ये मन हंस बना है
चुग चुग मोती खाता
तुमसे जीवन शांत हुआ है
मेरे भाग विधाता
शीश जुका कर दास निहारे
नैना अश्रु धार लिए
आओ सतगुरु मन मंदिर में


जय सच्चिदानन्द जी
नाम जपिये

Category

🎵
Music

Recommended