महिलाओं में दिखने वाले ये लक्षण बढ़ा सकते हैं UTI का खतरा, जानें बचाव के घरेलू उपाय । Boldsky

  • 3 years ago
In today's fast-paced life, there are many such diseases, which make a person their victim and many diseases are such that they stay with the person throughout life. At the same time, women are also at risk of diseases. For example, urinary tract infection means urinary tract infection. Although it is not a dangerous disease, but if it is not treated on time then it can become dangerous later. Actually, UTI disease occurs in the genitals-which can happen in both men and women. In such a situation, recognizing the symptoms of this disease on time and getting them treated is a better option. So let us tell you about its symptoms, treatment and some home remedies, so that you can help. So let's know about them.

आज की दौड़ती-भागती जिंदगी में कई ऐसी बीमारियां हैं, जो व्यक्ति को अपना शिकार बना लेती हैं और कई बीमारियां तो ऐसी होती हैं जो जिंदगी भर व्यक्ति के साथ रहती हैं। वहीं, महिलाओं में भी बीमारियों का खतरा बना रहता है। जैसे- यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी मूत्र मार्ग में संक्रमण होना। वैसे तो ये एक खतरनाक बीमारी नहीं है, लेकिन अगर इसका समय पर इलाज न किया जाए तो ये आगे चलकर खतरनाक हो सकती है। दरअसल, यूटीआई बीमारी गुप्तांगों में होती है जो पुरुष और महिला दोनों में हो सकती है। ऐसे में इस बीमारी के लक्षणों को समय पर पहचानकर इनका इलाज करवाना बेहतर विकल्प है। तो चलिए आपको इसके लक्षण, इलाज और कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं, ताकि आपकी मदद हो सके। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

#Infection

Recommended