गुरु की खातिर पुलिस से भिड़ गए थे मुलायम सिंह यादव, चंद्रशेखर का मिला था साथ | Siyasi Kissa

  • 3 years ago
Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को उनके जुझारूपर और विद्रोही स्वाभाव की वजह से जाना जाता है...ऐसे में 1963 में जब इटावा (Etawah) के तत्कालिन एसपी बी.पी.सिंघल (B.P.Singhal) ने मुलायम के गुरू नत्थू सिंह (Natthu Singh) को अपराधी (Criminal) घोषित कर दिया तो इसके विरोध में मुलायम ने एक प्रदेशव्यापी आंदोलन खड़ा कर दिया था...इस आंदोलन में मुलायम को वरिष्ठ समाजवादी नेता चंद्रशेखर (Chandra Shekhar) का भी सहयोग मिला था...पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Recommended