लव जिहाद, जनसंख्या कानून और धर्मांतरण को लेकर पटौदी में हुई महापंचायत में क्षेत्र के नवाब परिवार एक बार फिर चर्चा का विषय बना। वक्ताओं ने कहा कि नवाब अब नहीं रहे लेकिन पटौदी उनकी है। लोगों ने इनका पगड़ी बांधकर सम्मान किया है तो वो इसे वापस लेना भी जानते हैं। सभा को संबोधित करते हुए सूरजपाल अम्मू (Surajpal Singh Ammu) ने जुबानी हमले खुलकर किए। उन्होंने कहा कि जनसख्या नियंत्रण कानून देश की संसद से बनेगा लेकिन जिन लोगों को चुनाव नहीं लड़ने वो 20 बच्चे पैदा करने शुरू कर दो। कानून अपने आप आ जाएगा।
#SurajpalSinghAmmu #PopulationControlLaw
#SurajpalSinghAmmu #PopulationControlLaw
Category
🗞
News