Delta Variant Covid ने BP - Diabetes Patients की बढ़ाई मुश्किल, कैसे बचें | Boldsky

  • 3 years ago
Corona's new variant Delta Plus has raised concerns. In India also special precautions are being taken regarding this. During the Covid recovery last month, a relationship was seen between diabetic patients and the black fungus, mucormycosis. Therefore, experts have warned patients of blood sugar and blood pressure about the corona virus. the Indian Council of Medical Research (ICMR) released the Kovid Guidelines for people suffering from diabetes and high blood pressure. Here it is important to know the danger of diabetes, blood pressure and corona. It has been said in the guidelines that in the corona crisis, sugar, BP, heart patients should continue all regular medicines. Do not stop taking medicines unless the doctors give other advice.

कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस ने चिंता बढ़ा दी है. भारत में भी इसे लेकर विशेष ऐहतियात बरते जा रहे हैं. पिछले महीने कोविड रिकवरी के दौरान डायबेटिक मरीजों और ब्लैक फंगस, म्यूकोर्मिकोसिस के बीच संबंध देखने को मिला था. लिहाजा, विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस को लेकर ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीजों को आगाह किया है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने इस साल मार्च में डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित लोगों के लिए कोविड गाइडलाइन जारी की थी. यहां डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और कोरोना के खतरे को जानना जरूरी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने अपनी गाइडलाइंस में कहा है कि ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं. ICMR का कहना था, "उपलब्ध जानकारी की समीक्षा के बाद तमाम वैज्ञानिकों और कार्डियोलॉजिस्ट के विशेषज्ञ समूह की आम सहमति यह है कि अभी कोई सबूत नहीं है कि बीपी की दवाएं कोविड-19 की गंभीरता को बढ़ाती हैं.

#DeltaVariantBPDiabetesPatient

Recommended