आगरा में बुधवार को आसमान से अंगारे बरसे। जून की विदाई में इन दिनों मानसून की बारिश लोगों को भिगोती थी, लेकिन इस बार मानसून के रूठ जाने के कारण मंगलवार को लोग पसीने से भीगे। भारी उमस और गर्मी के बीच लोग बेहाल हो गए। अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा 42.9 डिग्री पर दर्ज किया गया #Agra #WeatherReport #AgraTemprature
Be the first to comment