चुनाव आयोग के दरवाजे पर पहुंची समाजवादी पार्टी II बीजेपी के कारनामों की शिकायत की !

  • 3 years ago
बीजेपी की मनमानी पर सपा ने खोला मोर्चा
राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा सपा डेलीगेशन
सपा डेलीगेशन ने दर्ज करवाई शिकायत
बीजेपी की मनमानी को आयोग के सामने रखा
सपा के मोर्चा खोलने के बाद बीजेपी खफा
नरेश उत्तम पटेल ने दिया बीजेपी को करारा जवाब

उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों को लेकर सियासी रार और बढ़ने लगी है सपा ने बीजेपी की मनमानी को लेकर अब चौतरफा मोर्चा खोल दिया है एक तरफ सपा जहां जमकर सोशल मीडिया पर बीजेपी की बैंड बजा रही है वहीं आरोप भी लगाए जा रहे हैं और अब राज्य निर्वाचन आयोग के सामने पेश होकर सपा डेलीगेशन ने बीजेपी की कारगुजारियों की शिकायत की और उचित एक्शन की मांग भी की है…सपा डेलीगेशन के राज्य निर्वाचन आयोग जाने से बीजेपी नेता खफा दिख रहे हैं…समाजवादी पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग में 12 जिलों में प्रत्याशियों के नामांकन ना होने से नाराजगी जाहिर की है…सपा ने आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष ने सत्ता का दुरुपयोग किया है…इसके अलावा उनका आरोप है कि प्रशासन ने भी बीजेपी की मदद की है…मामले पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तर पटेल ने क्या कहा आप सुनिए…सपा की शिकायत के बाद सवाल इस बात का है कि आखिर राज्य निर्वाचन आयोग क्या एक्शन लेगा…क्या बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…क्या राज्य निर्वाचन आयोग जो नामांकन हो चुके हैं उन्हे रद्द करेगा या फिर बीजेपी की मनमानी जारी रहेगी…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended