World Day to Combat Desertification and Drought 2021: जानें क्यों मनाया जाता है दिन | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
World Day to Combat Desertification and Drought is organized every year on 17 June. Desertification is the process of land degradation in which arid, semi-arid and dry semi-moist areas turn into deserts due to climate change and human activities, among other factors. Therefore, the production capacity of the land decreases.

हर साल 17 जून को विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought) का आयोजन किया जाता है। मरुस्थलीकरण जमीन के खराब होकर अनुपजाऊ हो जाने की ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें जलवायु परिवर्तन तथा मानवीय गतिविधियों समेत अन्य कई कारणों से शुष्क, अर्द्ध-शुष्क और निर्जल अर्द्ध-नम इलाकों की जमीन रेगिस्तान में बदल जाती है। लिहाजा जमीन की उत्पादन क्षमता में कमी हो जाती है

#WorldDaytoCombatDesertificationandDrought2021