Surya Grahan 2021: India के 2 शहरों में दिखेगा सूर्य ग्रहण, Ring Of Fire का अद्भुत नजारा | Boldsky

  • 3 years ago
Surya Grahan 2021 Timing And Where To Watch In India: The first solar eclipse of this year (Solar Eclipse 2021) will take place on June 10. This solar eclipse can be seen in India only in some parts of Arunachal Pradesh and Ladakh (Where To Watch Solar Eclipse In India) shortly before sunset. This will be an annular solar eclipse. This astronomical phenomenon occurs when the Sun, Moon and Earth come in a straight line. Know Surya Grahan 2021 In India Date and Time.

Surya Grahan 2021 Timing And Where To Watch In India: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021) 10 जून को लगेगा. इस सूर्य ग्रहण को भारत में केवल अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख ( Where To Watch Solar Eclipse In India) के कुछ हिस्सों में ही सूर्यास्त से कुछ समय पहले देखा जा सकेगा. यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा. यह खगोलीय घटना तब होती है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में आ जाते हैं. भारतीय समयानुसार सुबह 11:42 बजे आंशिक सूर्य ग्रहण होगा और यह दोपहर 3:30 बजे से वलयाकार रूप लेना शुरू करेगा. इसके बाद फिर शाम 4:52 बजे तक आकाश में सूर्य अग्नि वलय यानी आग की अंगूठी की तरह दिखाई देगा. दुरई ने कहा कि सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार शाम लगभग 6:41 बजे समाप्त होगा. जानें भारत के 2 शहरों में दिखेगा सूर्य ग्रहण, रिंग ऑफ फायर का अद्भुत नजारा ।

#SuryaGrahan2021InIndiaDateAndTime

Recommended