Corona Virus का इस Blood Group पर कम असर, CSIR Report से जानें सच्चाई | Boldsky

  • 3 years ago
Every person has a blood group, the corona virus also keeps its effect mild on people with certain blood groups and makes it severe on people of some blood groups. Professor, Department of Transfusion Medicine, Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences (SGPGI). Atul Sonkar, citing all the research papers, said that AB and B blood groups need to be more aware of corona virus. Corona infection in people of this blood group can be very serious. The virus has a mild effect on the people of O blood group, that is, they are cured to a great extent in home isolation. Pro. According to Sonkar, the Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) has released a research paper, according to this research, people of AB and B blood groups need to be more careful than corona. People of O blood group have the least effect of this disease. Most patients of this blood group are either asymptomatic or have very mild symptoms.

हर व्यक्ति का एक ब्लड ग्रुप होता है कोरोना वायरस भी अपना प्रभाव कुछ खास ब्लड ग्रुप वाले लोगों पर हल्का रखता है तो कुछ ब्लड ग्रुप के लोगों पर गंभीर बना देता है। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुॢवज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के प्रो. अतुल सोनकर तमाम शोध पत्रों का हवाला देते बताया कि एबी और बी ब्लड ग्रुप को अधिक कोरोना वायरस से सचेत रहने की जरूरत है। इस ब्लड ग्रुप के लोगों में कोरोना का संक्रमण काफी गंभीर बना सकता है। ओ ब्लड़ ग्रुप के लोगों पर वायरस हल्का प्रभाव डालता है यानी होम आइसोलेशन में काफी हद तक ठीक हो जाते है। प्रो. सोनकर के मुताबिक काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआइआर) ने एक रिसर्च पेपर जारी किया है इस रिसर्च के मुताबिक एबी और बी ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना से से ज्यादा संभलकर रहने की जरूरत है। ओ ब्लड ग्रुप के लोगों पर इस बीमारी का सबसे कम असर हुआ है। इस ब्लड ग्रुप के ज्यादातर मरीज या तो एसिम्प्टोमैटिक हैं या फिर उनमें बेहद हल्के लक्षण देखे गए हैं।

#CoronaVirusBloodGroup