5 मुद्दों पर सपा उपाध्यक्ष ने बीजेपी को जमकर धोया II ये 'कफन चोर' क्या जाने जनता का दर्द !

  • 3 years ago

5 मुद्दों पर सपा नेता ने बजाई बीजेपी की बैंड !
सपा नेता ने कहा ये ‘कफन चोर’ सरकार है !
बेरोजगारी पर भी सपा नेता ने बजाई बैंड !
आगामी चुनावों में लोगों को सावधान रहे की दी हिदायत
सपा की उपलब्धियां और बीजेपी की नाकामियां गिनवाईं
सपा नेता ने कोरोना की बदहाली को लेकर भी खोली पोल

उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में फैली बदहाली मौजूदा सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है और इस नाकामी पर एक बार फिर हमेशा की तरह सपा हमलावर है…सपा नेता और महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र बहादुर यादव ने मामले पर सरकार पर जमकर निशाना साधा और एक एक कर हर मुद्दे पर सरकार की नाकामी को उजागर किया…बेरोजगारी और महंगाई को लेकर राजेंद्र यादव ने सरकार की बैंड बजा दी….वहीं कोरोना खत्म नहीं हुआ उत्तर प्रदेश में बीजेपी आगामी चुनाव के लिए सियासी समीकरण साधने में लगी है…ऐसे में सपा नेता राजेंद्र बहादुर यादव ने कहा कि बीजेपी कभी जनता के बारे में नहीं सोचती इनका काम सिर्फ चुनाव लड़ना भर रह गया है देश की जनता की तरफ से पीएम केयर फंड में दिए गए दान को लेकर भी सपा नेता ने सवाल उठाए और कहा कि जिस तरह से पैसा जनता दिया लेकिन सरकार ने उसका भी बंदरबांट किया और जांच के नाम पर आरोप लगाने का काम किया जाता है…जो कि बेहद शर्मनाक है राजेंद्र बहादुर ने आगे बोलते हुए कहा कि इन झूठे जादूगरों से अब सावधान रहने की जरूरत है…क्योंकि उत्तर प्रदेश में अब ये लोग चाइना और पाकिस्तान के अलावा जाति धर्म के नाम पर बांटने का काम करेंगे…ऐसे में अखिलेश यादव ने जो काम किए है उनको ये अपना बताने का भी काम करेंगे…जनता को अपने विवेक से अब काम लेना है…
रामनामी चादर हटाने के मामले पर भी सपा नेता राजेंद्र बहादुर ने सरकार को जमकर कोसा और कहा कि जीते जी इलाज नहीं दिया और मरने के बाद कफन भी छीन लिया जो कि बेहद शर्मनाक है…सपा नेता राजेंद्र बहादुर ने जिस तरह से बीजेपी को जुबानी हमले में धोया है उससे सियासी पारा हाई देखने को मिल रहा है…अब देखना ये है कि इसका सियासी असर क्या होता है…कृष्णा यादव की रिपोर्ट

Recommended