Ramiz Raja slams Pakistan cricket board on choosing old players in T20I| Oneindia Sports
  • 3 years ago
Former Pakistan skipper Ramiz Raja has heaped praise on India's cricket system while slamming his own country for not trying out new players. Raja, while speaking on a YouTube channel 'The Indian News', said Pakistan should have played a new team against Zimbabwe instead of calling back old players, adding not all old players are as good as a Dhoni or a Tendulkar. Pakistan played three T20Is and two Tests against Zimbabwe between April 21 and May 10. In the white-ball series.

Ramiz Raja बेबाक रहे हैं. कमेंट्री करने के बाद तो और भी खुलकर अपनी राय देते रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए Ramiz Raja हमेशा खड़े रहे हैं. Ramiz Raja एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए कुछ जरुरी बातें कही है. जो उनका पॉइंट ऑफ़ व्यू है. एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देते हुए Ramiz Raja ने पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लताड़ा है. और जमकर उनके बनाए गए सिस्टम पर बरसे हैं. Ramiz Raja ने कहा कि Pakistan के सिस्टम के लिए फिर से सोच-विचार की जरूरत है. अभी जो सोच चल रही है उससे टीमें नहीं बनती हैं. बकौल राजा, ‘नए खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़िए. इससे कम से कम आपको दिशा तो मिलेगी. जिम्बाब्वे के खिलाफ यदि आप नए खिलाड़ियों के साथ जाते और हार जाते तो कोई कुछ नहीं कहता. "

#RamizRaja #PCB #Pakistan
Recommended