Team India will play first test at a neutral Venue in 89 years test history| Oneindia Sports

  • 3 years ago



India's World Test Championship (WTC) final against New Zealand in Southampton will be their first Test at a neutral venue in their 89-year history of Test cricket. Among nations with Test status, India and Bangladesh are the only sides who haven't played Test cricket at a neutral venue. Over the last decade, most international cricket teams have played series against Pakistan at a neutral venue since there was no cricket in Pakistan.

Team India और New Zealand के बीच 18 जून से मुकाबला शुरू है. World Test championship का फाइनल मैच खेला जाना है. इस मुकाबले में उतरते ही विराट कोहली की टीम एक ऐसा इतिहास बना देगी. जो पिछले 89 सालों में कभी नहीं हुआ. दरअसल, न्यूट्रल वेन्यु पर आज तक कभी भी Team India ने टेस्ट मैच नहीं खेला है. आपको बता दें, इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद से टेस्ट दर्जा हासिल करने वाले 12 देशों में से केवल दो देश ही ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक न्यूट्रल वेन्यु पर टेस्ट मैच नहीं खेला है. इनमें Team India के अलावा बांग्लादेश शामिल है. Team India अब जल्द ही इस लिस्ट में शामिल हो जाएगा. Team India ने 1932 में पहली बार England के खिलाफ लंदन में टेस्ट मैच खेला था.

#TeamIndia #WTCFinal2021 #NewZealand