कोरोनाकाल में ऑनलाइन पढ़ाई कर पाई 2.40 करोड़ की scholarship

  • 3 years ago
इंदौर के रहने वाली गरिमा दुबे ने परिवार और इंदौर का नाम रोशन किया है। गरिमा भारत की पहली स्टूडेंट है जिन्हें दुनिया की टाॅप 10 यूनिवर्सिटी में शुमार अमेरिका की डार्टमाउथ में पूर्ण 2 करोड़ 40 लाख रूपए की स्काॅलरशिप मिली है। गरिमा दुबे ने वेबदुनिया से चर्चा में बताया कि कैसे उन्होंने आवेदन किया, भारत लौटकर वह क्या करेंगी? क्या उनका सपना है?