चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) के कारण अरब सागर में फंसे बार्ज P305 से बुरी खबर सामने आई है... भारतीय नेवी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान यहां से कुल 14 शव बरामद किए गए हैं... बीते दिन से ही नौसेना द्वारा यहां पर राहत-बचाव का अभियान चलाया जा रहा था.... जबकि 184 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
Be the first to comment