Khan Chacha Restaurant_ खान मार्केट में रेस्टोरेंट में छिपाकर रखे गए थे 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

  • 3 years ago
Oxygen Crisis Delhi: दिल्ली में ऑक्सीजन संकट के बीच जमाखोरों और कालाबाजारी करने वालों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई लगातार चल रही है। एक तरफ कोरोना के मरीज ऑक्सीजन के लिएतड़प रहे हैं, तो दूसरी ओर 'सांसों' के धंधेबाजों ने जमाखोरी की हदें पार कर रखी हैं। बार, रेस्टोरेंट और अपने फार्महाउस तक को माल छिपाने का अड्डा बनाया हुआ है। दिल्ली केतीन नाम-गिरामी रेस्टोरेंट्स में छापा मारकर पुलिस से कल से अब तक 524 से ज्यादा ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर बरामद कर चुकी है।

Recommended