10 Minutes meeting between Jay Shah and IPL members decided fate of IPL 2021| Oneindia Sports

  • 3 years ago



An online meeting of the Indian Premier League (IPL) Governing Council lasted just 10 minutes on Tuesday morning before it was decided to postpone the tournament indefinitely. BCCI secretary Jay Shah told attendees that it was untenable to carry on because of the breach in the IPL bio-bubble. The secretary told the GC members that the safety of the players was most important and the only option was to postpone the tournament.



सिर्फ दस मिनट में ही आईपीएल रोकने का फैसला लिया गया. जी हाँ, सिर्फ दस मिनट की मीटिंग और मुहर लग गया कि आईपीएल को बस यहीं रोक दो. वरना अंजाम बुरा होता चला जाएगा. ये अन्दर की बात है. जो अब पता चला है. बीसीसीआई और आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के बीच दोपहर के 12 बजे मीटिंग हुई थी. इमरजेंसी मीटिंग थी. इसके बाद टीम और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बातें की गयी. जहाँ पर सभी सदस्य ने आईपीएल रुकवाने पर मुहर लगा दी. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऑनलाइन बैठक में मौजूद सभी लोगों से कहा कि आईपीएल बायो-बबल के उल्लंघन के कारण अब टूर्नामेंट आयोजित कराना काफी मुश्किल है. सचिव ने आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के लोगों से कहा इस समय खिलाड़ियों की सुरक्षा ज्यादा प्राथमिकता है.


#IPL2021 #AmitMishra #IPLSuspension

Recommended