Corona काल में Oxygen Langar से जरूरतमंदों की Help कर रहा ये गुरुद्वारा,Helpline Number भी जारी किया

  • 3 years ago
The crisis of corona epidemic is increasing all over the country. The number of patients has increased so much that they are unable to get beds in hospitals. With this, the supply of oxygen has also stopped. Due to lack of oxygen, many patients have died in the wait of getting beds outside hospitals. The Indirapuram Gurdwara has taken a unique initiative in the hour of this crisis. The gurudwara has started a campaign, named 'Oxygen Langer'. Patients suffering from lack of oxygen are being helped here.

देशभर में कोरोना महामारी का संकट गहराता जा रहा है। मरीजों की तादात इतनी बढ़ चुकी है कि उन्हें अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहे हैं। इसके साथ ऑक्सीजन की सप्लाई भी ठप हो चुकी है। ऑक्सीजन न मिलने के कारण बीते दिनों अस्पतालों के बाहर बेड मिलने के इंतजार में कई मरीज दम तोड़ चुके हैं। इस संकट की घड़ी में इंदिरापुरम गुरुद्वारे ने अनूठी पहल की है। गुरुद्वारे ने एक मुहिम शुरू की है, जिसका नाम 'ऑक्सीजन लंगर' रखा गया है। यहां पर ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों की मदद की जा रही है।

Helpline Number -9097041313,9097361313

#Coronavirus #OxygenCylinderLangar

Recommended