Corona Vaccination: 1 May से 18+ का Vaccination मुश्किल, इन राज्यों ने खड़े किए हाथ । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
With just a day to go for opening up the vaccination drive for those in the 18-45 age bracket, one state after another is coming out to announce it won’t be able to start. The reason: inability to procure vaccine stocks, and imperative to give the second dose to those over 45 before extending it to the 18-45 group.

भले ही कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन लगनी है, मगर ऐसे कई राज्य हैं, जहां वैक्सीनेशन के इस चरण में संकट है । केंद्र ने कहा था कि भारत में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना को हराने के लिए सरकार ये मानकर चल रही है कि वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाकर महामारी से निजात मिल पाएगी। पंजाब, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों ने साफ कहा कि वैक्सीन की कमी की वजह से 1 मई से उनके यहां वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरु होना मुश्किल है।

#Coronavirus #VaccineRegistration #Vaccination