बॉलिवुड में अक्सर ऐसा देखा जाता है की किसी मश्हुर स्टार के भाई-बहन या बच्चे इंडसट्री में आते हैं तो उनकी जमकर तुलना की जाती है. और ऐसे कई एक्टर हैं जिन्हें जिन्हें इसी वजह से बॉलिवुड में कुछ खास सफलता नहीं मिलती.अब ऐसा ही हुआ है प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा के साथ.