प्रयागराज से कानपुर के लिए आ रहे 37 टन ऑक्सीजन गैस

  • 3 years ago
प्रयागराज से कानपुर के लिए आ रहे 37 टन ऑक्सीजन गैस के टैंकर को, यातायात पुलिस, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर की टीम द्वारा, ग्रीन काॅरीडोर बनाकर स्कोर्ट करते हुए उसके गंतव्य स्थान फजलगंज प्लांट तक पहुॅवाया गया।सभी शहरों में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर मारमार मची पड़ी है, और अस्पतालों में मरीजों को भी भर्ती करने की भी जगह नही है, इस भयंकर स्थिति में कानपुर शहर में राहत की खबर मिली हैं प्रशासन द्वारा 37 टन ऑक्सीजन उपलब्ध करा कर अस्पतालों में सप्लाई करायी जा रही हैं।