गांव में लगी आग से आधा घंटे तक रुका रहा मतदान

  • 3 years ago
लखीमपुर: मझगई चौकी क्षेत्र के ग्राम भगवंतनगर गुलरा में ग्रामीण के घर सिलिडर फटने से घर में आग लग गई। कई और घर भी उसकी चपेट में आ गए। गांव के स्कूल में बने मतदान केंद्र से करीब 150 मीटर दूर एक ग्रामीण के घर पर अचानक सिलिडर फट गया। जिससे उसके छप्पर के घर में आग लग गई।आग इतनी विकराल थी कि उसने देखते ही देखते और कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। गांव में आग लगने से मतदाताओं व मतदान कर्मियों में अफरा-तफरी फैल गई। कुछ देर के लिए मतदान कार्य प्रभावित रहा। इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया और मतदान फिर से शुरु हो गया। करीब चार बजे हुई इस घटना में मतदान की लाइन में लगे मतदाता आग बुझाने में जुट गए। आग देख मतदानकर्मी भी डर गए और कुछ देर के लिए मतदान रोक दिया गया। थोड़ी ही देर में चुनाव अधिकारी व फायर विग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया। इसके बाद मतदान पुन: शुरु करा दिया गया। इस दौरान करीब आधा घंटे तक मतदान रुका रहा। 

Recommended