Delhi Corona Lockdown:दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद ? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Along with the country, the ever increasing cases of corona in Delhi are becoming a matter of concern. To tighten the 'rein' on the corona, Delhi's Arvind Kejriwal government has imposed a full curfew in Delhi from 10 pm on Monday till 5 am on Monday 26 April. Significantly, on Sunday, the maximum number of new cases of more than 25 thousand new cases were reported in Delhi on a day. With this, the positivity rate has reached 30 percent. .

देश के साथ ही दिल्‍ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले चिंता का‍ विषय बनते जा रहे हैं. कोरोना पर 'लगाम' कसने के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने पूरी दिल्ली में सोमवार रात 10 बजे से लेकर अगले सोमवार 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक तक संपूर्ण कर्फ्यू लगाया है. गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 25 हजार से अधिक नए मामले सामने आए.इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी पहुंची गई है

#DelhiLockdown #Coronavirus

Recommended