विधायक निधि से कोविड-19 उपचार के लिए 25-25 लाख रूपए देने की घोषणा

  • 3 years ago
शाजापुर। कोरोना संक्रमण मे बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के तीनों विधायको ने आवश्यक व्यवस्थाओ के लिए 25-25 लाख रूपये देने की घोषणा की है। बैठक में उपस्थित हुए विधायक प्रतिनिधि श्री आशुतोष शर्मा ने बताया कि शाजापुर विधायक श्री हुकुम सिंह कराड़ा ने ऑक्सीजन सिलेण्डर व अन्य व्यवस्थाओं के लिए विधायक निधि से 25 लाख रूपये देने संबंधी पत्र दिया है। कालापीपल विधायक श्री कुणाल चैधरी ने बताया कि कालापीपल एवं पोलायकला क्षे़त्र में कोरोना मरीजो के लिए आवश्यक व्यवस्थाओ एवं दवाईयो के लिए विधायक निधि से 25 लाख रूपये देंगे। राज्यमंत्री श्री परमार ने भी कहा कि वे भी कोरोना मरीजो के उपचार व अन्य व्यवस्थाओं के लिए 25 लाख रूपये विधायक निधि से देंगे। राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि इस प्रकार प्राप्त होने वाली राषि कुल 75 लाख रूपये से जिला प्रशासन कोरोना मरीजो के लिए अच्छी से अच्छी व्यवस्था करें।

Recommended