Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/15/2021
विधायक की पत्नी को नही पाता देश के पीएम और प्रदेश के सीएम का नाम
#vidhayakki patniko #Nahi pata #Desh kapm #Aur state ka cm kaun hai
चुनावी राजनीति में पहली बार कदम रख रही विधायक जी की पत्नी को नही पाता देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम।नामांकन के बाद पत्रकारों ने पूछा तो नही बता पायी पीछे खड़े विधायक पति ने मामले को सम्हाला। पीएम और सीएम का नाम।बीजेपी प्रत्यासी भी प्रदेश के पंचायती मंत्री का नाम नही बता पाये।समर्थक के सहयोग से नाम बताया भी तो वह भी गलत। मिर्ज़ापुर में राजनीति में सबसे मजबूत परिवार में से एक सोनभद्र से सांसद पकौड़ी कोल की बहू और छानबे से विधायक राहुल कोल की पत्नी रिंकी सिंह ने आज नामांकन कर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत किया।रिंकी सिंह को अपना दल(S) ने राजगढ़ से प्रत्यासी बनाया है।नामांकन के दौरान सांसद ससुर और विधायक पति दोनों बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ मौजूद रहे।

Category

🗞
News

Recommended