कोरोना के कहर पर अखिलेश यादव की सरकार से अपील II गरीबों के लिए की भावुक अपील !

  • 3 years ago
कोरोना के बढ़ते कहर से चिंता में अखिलेश यादव
पूर्व सीएम ने मौजूदा सीएम से की एक बड़ी अपील
अखिलेश यादव ने कोविड कंट्रोल को लेकर दिया सुझाव
लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट को लेकर दिया अहम सुझाव
अखिलेश यादव के सुझाव को सपाईयों ने दिया समर्थन
आम आवाम की राहत के लिए सरकार को दी नसीहत

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है…हर रोज आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है और हर रोज हालात बेकाबू होते जा रहे हैं…देश भर में 24 घंटे में कोरोना के डेढ लाख से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं और उत्तर प्रदेश में आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया…कोरोना के बढ़ते कहर के बीच पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मामले पर निशाना साधा और सरकार से कोरोना में लोगों को परेशानी न हो और इलाज के लिए दिक्कत न हो इसके लिए बड़ी अपील की साथ ही सरकार को नसीहत भी दी कि लोगों की सहूलियत के लिए जल्द से जल्द बड़े कदम उठाए जाए…पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राज्‍य सरकार को नसीहत देते हुए बड़ी बात कही…उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस मेडिकल इमरजेंसी के दौर में सपा के समय शुरू हुआ ‘लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट’ का विशाल परिसर पहले चरण में 750 और कुल 1250 बेड के लिए स्थान उपलब्ध कराएगा…सपा ने डेढ़ साल में जिस कैंसर इंस्टीट्यूट को बनाया था…उसे बीजेपी सरकार अपने 4 साल के कार्यकाल के बाद कोविड के लिए तो खोल दे…बता दें कि कोरोना के बेकाबू होने को लेकर अखिलेश यादव लगातार उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर हमला बोलते रहे हैं…यही नहीं, उन्‍होंने कई बार सबसे पहले गरीबों को कोरोना वैक्‍सीन लगाने की बात दोहराई है…हालांकि उन्‍होंने कोरोना वैक्‍सीन को बीजेपी की वैक्‍सीन बताते हुए इसे नहीं लगवाने का ऐलान कर बखेड़ा खड़ा कर दिया था…इसके बाद अखिलेश यादव बीजेपी समेत कई दलों के निशाने पर आ गए थे…उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है और आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं…रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 15353 नए मामले सामने आए हैं…ये संख्या शनिवार को आए 12,748 नये मामलों की तुलना में करीब तीन हजार ज्यादा है…इसके साथ राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 71,241 हो गई है…इससे परेशान सीएम योगी ने आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई है, ताकि कोई ठोस कदम उठाया जा सके…वैसे यूपी के कई शहरों में कोरोना को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है…बता दें कि यूपी में अब तक 85 लाख 15 हजार 296 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है…इसमें से 12 लाख 42 हजार 562 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है लेकिन इस बीच बढ़ते कोरोना के आंकड़े सरकार के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं साथ ही सरकार के लिए परेशान भी बढ़ा रहे हैं और इसी बीच आम आवाम की चिंता में डूबे अखिलेश यादव ने सरकार को नसीहत देते हुए लखनऊ कैंसर इस्टीट्यूट को कोविड के लिए खोलने की अपली की है…ब्यूरो रिपोर्ट

Category

🗞
News

Recommended