Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/12/2021
आग ने मचाई तबाही, 74 कच्चे मकान जलकर खाक
#Bhisan aag ne #machai Tabahi #74 kacche makan jalkar khak
आजमगढ़ महराजगंज थाना क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम के सात पुरवों में रविवार को आग का कहर जमकर बरसा। अगलगी की इस घटना में दो बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। एक छोटी सी बस्ती से शुरू हुई आग ने एक के बाद एक कर 74 कच्चे मकान को अपने आगोश में ले लिया। अगलगी की इस घटना में लोगों के घरों में रखे सिलिंडर व अन्य ज्वलनशील पदार्थों ने आग में घी का काम किया। तेज धमकों के साथ कई सिलिंडरों के फटने से चारो तरफ दहशत फैल गयी। चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल दिखा।

Category

🗞
News

Recommended