West Bengal Election 2021: EC के नोटिस पर भड़कीं Mamata Banerjee, कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Voting has been done for three phases in West Bengal. Now on April 10, voting will be held in 44 seats under the fourth phase. Prior to voting, both BJP and TMC are fiercely engaged in holding public meetings. Now in this episode, Chief Minister Mamata Banerjee appealed for votes during a rally on the basis of religion ... After which BJP complained about the matter to the Election Commission, now the Election Commission took this whole matter seriously. . On Thursday, a notice was issued to Mamta Banerjee on behalf of the Election Commission. Along with this, Mamta has been given 48 hours to reply.

पश्चिम बंगाल में तीन चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है। अब 10 अप्रैल को चौथे चरण के तहत 44 सीटों पर मतदान होना है। वोटिंग से पहले बीजेपी और टीएमसी दोनों ही जमकर चुनावी जनसभाएं करने में जुटे हुए हैं। अब इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से धर्म के आधार पर एक रैली के दौरान वोटों की अपील की गई...जिसके बाद बीजेपी ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से कर दी, अब चुनाव आयोग ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया. चुनाव आयोग की तरफ से गुरुवार को ममता बनर्जी को नोटिस जारी किया. इसके साथ ही, ममता को जवाब देने के लिए 48 घंटे का समय दिया है।

#WestBengalElection2021 #MamataBanerjee

Recommended