Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/5/2021
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमलें शहीद हुई 22 सुरक्षाकर्मियों को अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी छत्तीसगढ़ पहुंचे...गृह मंत्री और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। अब अमित शाह और बघेल शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक के बाद शाह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई रुकेगी नहीं और तेज होगी। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मैंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।अधिकारियों ने कहा कि यह लड़ाई कमजोर नहीं होनी चाहिए, इससे पता चलता है कि हमारे जवानों का मनोबल बरकरार है। शाह ने कहा कि नक्सलियों को इस लड़ाई को अंजाम तक ले जाएंगे।देश जवानों के बलिदान को नहीं भूलेगा।

Category

🗞
News

Recommended