शाजापुर सहित जिले के इन क्षेत्रों में सामने आए कोरोना के नए मरीज

  • 3 years ago
शाजापुर। जिले में शुक्रवार को सामने आए नए मरीजों में शाजापुर शहर के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। कोविड-19 सेल से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को मिले नए मरीजों में शाजापुर शहर के उमियाधाम, विजयनगर, ज्योति नगर, एबी रोड, शाजापुर, ग्राम गोविंदा, ग्राम जामन, ग्राम कालीसिंध, ग्राम ऊगली, ग्राम अरंडिया शाजापुर, वार्ड नम्बर पांच शुजालपुर, ग्रीन इंफ्रा कंपनी शाजापुर, ग्राम पलदुनिया शाजापुर, ग्राम कंजा शाजापुर,फव्वारा चौराहा स्थित एक मेडिकल दुकान शाजापुर, नई सड़क महूपुरा, वार्ड नंबर 14, विजयनगर, रायकनपुरा शुजालपुर के निवासी हैं। नए मरीजों में 6 महिलाएं और 23 पुरुष शामिल है। मरीजों की उम्र 12 वर्ष से लेकर 78 वर्ष तक है। खास बात यह है कि 29 नए मरीजों में से 20 मरीज शाजापुर शहर के निवासी हैं।