बॉलीवुड ऐक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) अपने ट्रेडिशनल आउटफिट खासकर साड़ी पहनने के लिए खूब जानी जाती हैं......चाहे वह कोई फिल्मी पार्टी हो, या फिर कोई इवेंट... वो ज्यादातर जगहों पर साड़ी में ही नजर आती हैं....लेकिन साड़ी पहनने की वजह से विद्या बालन सोशल मीडिया पर ट्रोल होगीं उन्होंने कभी सोचा नहीं थी..... ट्रोल्स को जवाब देने के लिये विद्या बालन सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है....देखें इस रिपोर्ट ने विद्या बालन ने फैंस को क्या बोला है।
Be the first to comment