The clash in Nandigram during the second phase of West Bengal assembly elections is not mentioned in the Election Commission report. Please tell that there was a clash between BJP-TMC workers at the Boyal Polling booth of Nandigram on Thursday. Chief Minister Mamata Banerjee was caught in this clash. However, after some time paramilitary jawans evicted Mamta from there.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान नंदीग्राम में हुई झड़प का जिक्र चुनाव आयोग की रिपोर्ट में नहीं है. बता दें कि गुरुवार को नंदीग्राम के बोयाल पोलिंग बूथ पर बीजेपी-टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. इस झड़प में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फंस गई थीं. हालांकि कुछ देर बाद पैरामिलिट्री जवानों ने ममता को वहां से निकाला था.
#ElectionComission #WestBengalAssemblyElection #NandigramClash
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान नंदीग्राम में हुई झड़प का जिक्र चुनाव आयोग की रिपोर्ट में नहीं है. बता दें कि गुरुवार को नंदीग्राम के बोयाल पोलिंग बूथ पर बीजेपी-टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. इस झड़प में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फंस गई थीं. हालांकि कुछ देर बाद पैरामिलिट्री जवानों ने ममता को वहां से निकाला था.
#ElectionComission #WestBengalAssemblyElection #NandigramClash
Category
🗞
News