बाबुल सुप्रियो ने BJP ऑफिस में शख्स को कथित रूप से जड़ा थप्पड़

  • 3 years ago
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता बाबुल सुप्रियो इन दिनों चर्चा में रहते हैं। पश्चिम बंगाल की टालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो चुनाव लड़ रहे हैं। बाबुल सुप्रियो से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि कोलकाता में बीजेपी ऑफिस के भीतर एक शख्स को बाबुल सुप्रियो ने कथित रूप से थप्पड़ जड़ दिया है। सोमवार (29 मार्च) को वायरल हुए वीडियो में बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने एक शख्स को कथित रूप से थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। जब बाबुल सुप्रियो शख्स को थप्पड़ मार रहे थे उस दौरान वह शख्स बार-बार बाबुल सुप्रियो से कह रहा था कि उनको टीवी कैमरों और चैनलों के सामने फोटो और बाइट देने से अच्छा है कि वो जमीनी चुनाव प्रचार में गंभीर रूप से लग जाए। थप्पड़ मारने के वीडियो वायरल होने और विवाद बढ़ने पर बाबुल सुप्रियो ने कहा कि वो थप्पड़ नहीं मार रहे थे बल्कि सिर्फ सिर्फ थप्पड़ मारने का इशारा किया था।

Recommended