परिवहन अधिकारी ने मास्क वितरीत किये,2 वाहनों पर कार्यवाही की

  • 3 years ago
शाजापुर। जिला परिवहन अधिकारी एपी श्रीवास्तव द्वारा बस स्टेंड शाजापुर पर कोविड-19 से सुरक्षा हेतू मास्क वितरित किये गये एवं क्षमता से अधिक यात्री नही बैठाने हेतु सभी वाहन चालको एवं परिचालको को हिदायत दी गई। साथ ही यात्रियो से अपील की गई कि खडे होकर बसों में यात्रा न करें। इस दौरान 2 वाहनों को चैक किया गया। दो वाहनों से मोटरयान कर 58 हजार 123 रूपये वसूल किये गये एवं एक वाहन से 9000 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। वाहनों की चैकिंग अभियान की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सरल समाधान योजना के तहत अभी तक कुल 22 वाहनों को इस योजना का लाभ दिया गया। जिसमें से 5 वाहनों का पंजीयन निरस्त किया गया। जिससे 14 लाख 34 हजार 599 रूपये राजस्व वसूल किया गया। यह योजना 31 मार्च 2021 तक ही है। जो भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है वे जिला परिवहन कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

Recommended