सिपाही का दरोगा को गाली देते video viral sanyukt sambad

  • 3 years ago
कोतवाली देहात थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध उसी उसी थाने में मुकद्दमा दर्ज है पुलिस दबिश दे रही है किंतु अपनी करतूतों के चलते अभी थाना कोतवाली देहात में तैनात सिपाही पवन ठाकुर थानाध्यक्ष समेत पूरे थाने के पुलिस कर्मियो को गरिया रहा है और कोतवाली में खड़े पुलिस कर्मियों में से कोई चूँ तक नहीं कर रहा.
जिसका एक वीडियो वायरल होने से पुलिस में अनुशासन की पोल खुल गयी है इस वीडियो में गालिया देते हुये पुलिस कर्मी खुलेआम दिखाई दे रहा है। यह सिपाही थाने के कार्यालय में मौजूद पुलिस कर्मियों को गरियाने पर ही शांत नही हुआ जहाँ जव वहभद्दी भद्दी गाली-गलौज कर रहा था उस समय कार्यालय में एक महिला कान्सटेल भी मौजूद थी।

ऐसी और ख़बरों के लिए हमें फॉलो करें

Recommended