Bengal Elections 2021: रोड शो में बोले Mithun Chakraborty- भीड़ बता रही है बदलाव आने वाला है

  • 3 years ago
West Bengal Assembly Elections 2021: अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने पश्चिम बंगाल चुनाव (Bengal Chunav) से पहले झाड़ग्राम में रोड शो किया. रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान भीड़ को लेकर मिथुन ने कहा, 'ये लोग यहां इसलिए आए हैं क्योंकि इनको बदलाव चाहिए. इतनी ज्यादा भीड़ का मतलब बहुत ज्यादा प्यार है.'फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के जंगलमहल क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में दो बड़े रोड शो निकाले. मिथुन ने पहला रोडशो बांकुड़ा के सल्तोरा और दूसरा रोडशो पश्चिम मेदिनीपुर के केशियारी में निकाला. वह सफेद कुर्ता पहने हुए थे और लंबा भगवा स्कार्फ डाल रखा था.