योगीराज में जमकर गरजी UP Police की बंदूक, 4 साल में 135 एनकाउंटर | UP Police Encounter

  • 3 years ago
135 Police Encounter in 4 Years of CM Yogi Rules UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने अपने 4 साल पूरे कर लिये हैं। इस मौके पर सीएम योगी (CM Yogi) ने दावा किया कि सूबे (State) में जुर्म का ग्राफ (Crime Graph) तेज़ी से कम हुआ है। ये बात और है कि उनका ये दावा एनसीआरबी (NCRB) के आंकड़ों (Data) से मेल नहीं खाता। उल्टा 2017 से लेकर 2020 के दौरान यूपी (UP) में हर तरह के क्राइम मिलाकर कुल दर्ज मामलों (Crime Cases) में 42567 का इजाफा ही हुआ है। मगर एक बात है, जिसे लेकर योगी सरकार (Yogi Government) और यूपी पुलिस (UP Police) अव्वल नंबर पर है और वो है इन 4 सालों में हुए 135 पुलिस एनकाउंटर (Police Encounter)

Recommended