जौहर यूनिवर्सिटी के सम्मान में निकाली जा रही साइकिल यात्रा पहुंची सीतापुर

  • 3 years ago
सीतापुर में जौहर यूनिवर्सिटी के सम्मान में निकाली जा रही साइकिल यात्रा का मुलायम नगर में जोरदार महिलाओं ने स्वागत किया। यह सम्मान सपा नेता अभिषेक भदौरिया के नेतृत्व में किया गया। सपा की साइकिल यात्रा रामपुर से बिलारी के विधायक फहीम खान के नेतृत्व में पहुंची। विधायक फहीम खान ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। विधायक फहीम खान ने कहा यह साइकिल यात्रा जौहर यूनिवर्सिटी के सम्मान में है। जिसके ऊपर काली निगाहें पड़ गई है । जिसको सरकार अपने अंडर में लेना चाहती है। चाहे नेता डॉक्टर या पत्रकार हो सभी यूनिवर्सिटी से पढ़कर ही निकलते हैं। विश्वविद्यालय हमारी अमानत है हम लोग उसको बचाने के लिए पूरी तरह से मैदान में है। भरपूर समर्थन मिल रहा है बदलाव का एहसास दिला रहा है। अखिलेश यादव पर एफ आई आर दर्ज के सवाल पर बोले की बीजेपी की साजिश ही पत्रकार चौथा स्तंभ होता है नेक व ईमानदार होता है कोई पत्रकार नहीं था बाहर के लोगों ने बदतमीजी की थी बहुत जल्द दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा विधायक ने बीजेपी पर साइकिल यात्रा को भी रोकने का आरोप लगाया।