Team India on the move after win against WI, watch super fan Sudhir Gautam's reaction|वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
India Legends booked their spot in the final of the Road Safety World Series on Wednesday after beating West Indies Legends by 12 runs in the first semifinal at the Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium in Raipur.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में बुधवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। मैच में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में इंडिया लेजेंड्स और ब्रायन लारा की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज लेजेंड्स की टीमें आमने-सामने थीं। इंडिया लेजेंड्स की तरफ से सचिन और युवराज की धुआंधार पारियों के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज लेजेंड्स के बल्लेबाजों ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की लेकिन अंत तक आते-आते वे धीमे पड़ गए और अंतिम ओवर तक गए इस मैच में भारत को 12 रनों से जीत मिली। इसके साथ ही इंडिया लेजेंड्स इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

#RoadSafetyWorldSeries #IndiaLegends #SachinTendulkar