पहलाद पटेल ने कहा अग्नि पीड़ितों को आवास दिलाएंगे

  • 3 years ago
दोपहर लगभग 2:00 बजे ब्लाक कुंभी के ग्राम सभा ममरी के मजरा खदनी में विगत दिवस अचानक आग लगने से सुरेश वर्मा के घर की सारी सामग्री जलकर राख हो गई बच्चों तक के कपड़े नहीं बचे यह बात जानकारी होने पर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल अपनी टीम के साथ उनके घर पर पहुंच करके उन्हें अहेतुक धनराशि शीघ्र दिलाने हेतु एवं उच्च अधिकारियों से आवास को लेकर के बात करने का आश्वासन दिया साथ ही तत्काल राहत हेतु कुछ आर्थिक सहयोग प्रदान कर उन्हें भरोसा दिलाया आपकी हर मदद के लिए हम सब तैयार हैं साथ में युवा नेता अमित गुप्ता, जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा, फकीर मोहम्मद, आदि जन उपस्थित रहे।