Shardul Thakur credits Bhuvneshwar Kumar for his brilliant bowling in 2nd T20I| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Team India on Sunday thumped England by 7 wickets in the 2nd T20I in Ahmedabad and levelled the 5-match series 1-1. Stellar batting performances from debutant Ishan Kishan and skipper Virat Kohli outplayed the English attack as the hosts chased down a 165-run target comprehensively.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच भारतीय टीम ने 7 विकटों से अपने नाम किया। टीम इंडिया की इस जीत के कई हीरो रहे उनमे से एक थे शार्दुल ठाकुर। शार्दुल ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने मैच में 2 अहम् विकेट चटकाए जिस वजह से इंग्लैंड की टीम बड़ा टोटल खड़ा करने से चूक गयी। इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले शार्दुल ठाकुर ने मैच के बाद खुलासा करते हुए बताया की आखिर वो कैसे इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी कर पाए। शार्दुल ठाकुर के मुताबिक अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के मैदान में होने से गेंदबाजों को काफी फायदा मिला। उन्होंने कहा कि भुवी ने हमें पहले ही बता दिया था कि इस पिच पर स्लोअर गेंदें ज्यादा कारगर रहेंगी।

#INDvsENG #ShardulThakur #BhuvneshwarKumar

Recommended