ग्राम प्रधान पर लगा इस बड़े घोटाले का आरोप

  • 3 years ago
ग्राम प्रधान पर लगा इस बड़े घोटाले का आरोप
#Grampradhan par laga #Ghotale ka aarop
फर्रुखाबाद विकास खण्ड बढ़पुर के गांव पपियापुर में प्रधान की दबंगई देखने को मिली है । पपियापुर के हालात विकास कार्य में बहुत ही खराब है ग्राम प्रधान ने पक्षपात करते हुए गांव का विकास कराया है।गांव की जनसंख्या लगभग 9 हजार है ग्राम पंचायत में लगभग 3700 वोटर है और शिक्षा का स्तर 50 प्रतिशत है ।यह गांव मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर है । गांव में आय के साधन खेती और मजदूरी है । गांव के विकास के लिए जो सरकारी धन है उसको अधिकारियो से मिलकर बंदरबांट हो रहा है।

Recommended