विद्युत की चिंगारी से गरीब का आशियाना राख के ढेर में तब्दील

  • 3 years ago
बहराइच कोतवाली मोतीपुर अंतर्गत ग्राम सभा मोतीपुर में शार्ट शर्किट की वजह से एक गरीब का फूंस का घर जलकर राख हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुशार में करीब ११ बजे जब लाइट आई तो पीड़ित अली हुसैन पुत्र मुस्तफा के फूंस के मकान के ऊपर से गुजर रही बिजली की केबिल में हुई शार्ट शर्किट की वजह से गिरी चिंगारी ने आग पकड़ ली और देखते देखते पुरे मकान में फ़ैल गई आस पास रहने वालों ने काफी मेहनत करके आग बुझाने का प्रयास किया परन्तु तब तक तेज़ हवाओं ने पुरे घर को राख में बदल दिया ,अली हुसैन की पत्नी मलकिन ने रोते हुए बताया की घर में बंधी ३ बकरी में दो जल कर मर गई तथा १ बुरी तरह झुलस गई है जिसके बचने की कोई उम्मीद नहीं है ,इसके अलावा गृहस्थी का सारा सामान भी जलकर राख हो गया अब खुले आसमान के नीचे रहने के अलावा दूसरा चारा नहीं बचा है समाचार लिखे जाने तक राजश्व विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पंहुचा है।

Recommended