टीबी जागरूकता अभियान में लोगों को कर रहे जागरूक

  • 3 years ago
शाजापुर। टीबी जागरूकता अभियान के तहत टीबी मुक्त भारत जन आंदोलन के अंतर्गत  मंगलनाथ महादेव मंदिर शाजापुर और  सोमेश्वर महादेव मंदिर सुनेरा पर टीबी रोग से जागरूकता सम्बन्धी पंपलेट वितरण कर माइकिंग की गई। जिससे लोगों में टीबी के प्रति जागरूकता आ सके एवं समय पर बलगम की जांच करा कर उपचार करा कर पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सकें। साथ ही समाज में अपना सहयोग प्रदान कर सके। इस अवसर पर महादेव मंदिर शाजापुर पर जिला क्षय अधिकारी  डॉ केशव प्रताप सिंह पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र सोनी डाटा एंट्री ऑपरेटर अशोक जयसवाल लैब सुपरवाइजर दिलीप मालवीय टी बी सुपरवाइजर रवि चौधरी  और अकाउंटेंट तहसीन कुरैशी उपस्थित रहे ।