Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 3/10/2021
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की तारीख का ऐलान हो गया तो टीमों के खिलाड़ियों में शब्दों से वार भी शुरू हो गए हैं. पंजाब किंग्स के क्रिस गेल और मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड को सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में माना जाता है. दोनों ही बल्लेबाज किसी भी मैच को पलटने का दम रखते हैं और किसी भी पल अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की कमर तोड़ देते हैं. अब आईपीएल शुरू होने वाला है लेकिन उससे पहले किरोन पोरार्ल ने यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल को ओपन चैलेंज कर दिया है. हाल ही में वेस्ट इंडीज के टी-20 के कप्तान किरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में अकिला धनंजय के ओवर में छह छक्के जड़े थे. जिसके बाद वो विश्व के तीसरे बल्लेबाज बन गए थे जिन्होंने एक ओवर में छह छक्के जड़े. इससे पहले साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने 50 ओवर के वर्ल्ड कप में साल 2007 में नीदरलैंड्स के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. इसके बाद युवराज सिंह ने साल 2007 टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था.

Category

🥇
Sports

Recommended