Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 3/9/2021
शिक्षकों ने सेवा अधिकरण विधेयक 2021 की प्रतियां जलाईं
#Teachers ne jalai #Pratiyan
जनपद मुज़फ्फरनगर में सोनवार को माध्यमिक व बेसिक विद्यालयों के शिक्षकों के साथ सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए महावीर चौक पर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2021 की प्रतियां फूँककर अपना विरोध जताया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा यह शिक्षक विरोधी निर्णय लिया गया है। विधेयक के जरिए सरकार ने शिक्षकों को न्याय पाने के लिए उच्च न्यायालय जाने के अधिकार से वंचित कर दिया है। सोमवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेशीय अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा एवं प्रदेश संयोजक हेम सिंह पुंडीर के आह्वान पर माध्यमिक, बेसिक व सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2021 के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की।शहर के महावीर चौक स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक की प्रतियां फूँककर अपना विरोध दर्ज कराया।

Category

🗞
News

Recommended