नल-जल योजना का सर्वे कर हैंडपंप लगाने की मांग

  • 3 years ago
शाजापुर। गर्मी का सीजन शुरू होते ही क्षेत्र में जलसंकट की समस्या आना शुरू हो जाती है। ऐसे में जिला पंचायत वार्ड नंबर 2 में अपने क्षेत्र के गांव में पानी की संबंधित समस्या न हो, इसलिए भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंदरसिंह सौराष्ट्रीय ने पीएचई विभाग के कार्यपालन अधिकारी को एक आवेदन देकर समस्या बताई। गांव में हैंडपंप लगवाए जाए। कई जगह नल-जल योजना का कार्य धीमी गति से चल रहा है, उसे जल्द पूरा करवाया जाए। 9 ग्रामों की समस्याओं को लेकर सौराष्ट्रीय ने विभाग को आवेदन सौंपा और कहा कि इन कार्यों को मेरे क्षेत्र में आने वाली परेशानी को देखते हुए जल्द पूरा किया जाए, ताकि लोगों को भीषण गर्मी में पानी से संबंधित समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।

Category

🗞
News

Recommended