एक ही रात में सरकारी स्कूल और दो घरों में लाखों की चोरी

  • 3 years ago
एक ही रात में सरकारी स्कूल और दो घरों में लाखों की चोरी
#ek hi raat me #lakhoki chori #Choro ne ki
मुठभेड़ के दौरान दर्जनों बदमाशों को ढेर करने और सैकड़ों बदमाशों को घायल कर जेल भेजने वाली मुजफ्फरनगर पुलिस के सामने एक बार फिर बदमाश चैलेंज देने का काम कर रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण बीती रात थाना भोपा क्षेत्र के गांव छछरौली स्थित प्राइमरी स्कूल के अलावा चोरों ने दो घरों में नकदी व ज्वेलरी सहित लाखों की चोरी कर पुलिस को एक बार फिर चुनौती दे डाली है। दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र का है जहां बेखौफ बदमाशों के आगे पुलिस घुटने टेकती नजर आ रही है जिसमें चोरों ने बीती रात प्राइमरी विद्यालय छछरौली में रसोई घर का ताला तोड़कर सिलेंडर चोरी कर लिया मामले की जानकारी उस समय हुई जब मामले की इंचार्ज अध्यापिका दीपा धामा ने स्कूल पहुंचकर देखा तो रसोई घर के ताले टूटे पड़े थे और वहां से सिलेंडर गायब था अध्यापिका दीपा धामा ने थाना भोपा में चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया है।