International Women's Day: Kisan Andolan से कैसे जुड़ी आधी आबादी की ताकत? जानिए | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Farmers protesting at the Shahjahanpur-Jaisinghpur Khera and Sunehra-Jurehra interstate Haryana-Rajasthan borders plan on marking International Women’s Day on today by observing the day as Mahila Kisan Diwas. As part of the celebrations, women will lead the protest at both sites, farmer leaders said on Thursday.

नए कृषि कानूनों कानूनों को लेकर केंद्र के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। इसी बीच, अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर महिला प्रदर्शनकारी अलग तरीके से केंद्र के खिलाफ विरोध जताने वाली है। आठ मार्च को अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के मौके पर किसान महिलाएं न केवल किसान आंदोलन की पूरी मोर्चा संभाल रही हैं, बल्कि नए ढंग से विरोध प्रदर्शन भी कर रही हैं. दिल्‍ली के गाजीपुर बॉर्डर पर विरोध में बैठी महिलाओं की हुई बैठक में अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के दिन मेहंदी लगाकर विरोध जताने का फैसला किया है.

#InternationalWomensDay #FarmersProtest #OneindiaHindi